कोरोना वायरस के संदेह में इटली की महिला एम्स में भर्ती

0
640
कोरोना

ऋषिकेश, जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में एक इटली की 34 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस से संंक्रमित होने संदेह के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है। संदिग्ध मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुुआ है।

बताया गया है कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के एक रिसोर्ट में विगत 29 फरवरी से ठहरी इटली निवासी महिला को खांसी, जुकाम और बुखार के चलते कोरोना वायरस का संदेह होने पर रविवार की सुबह एम्स के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि संदिग्ध मरीज का सैंपल टेस्ट के लिए पुणे इंडियन वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट भेजे जा रहे हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने तक महिला को चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा।

उधर, लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने एहतियातन इटली की महिला के ठहरने वाले रिर्सार्ट को 14 दिन के लिए बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मचारियों को भी रिसोर्ट से बाहर न निकलने के लिए निर्देशित किया गया है। डॉक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर शिवम सेठी, डॉक्टर गरिमा भट्ट, डॉ नेहा वर्मा और डॉक्टर पारस गुप्ता का दल अभी तक 21 होटलों व रिसोर्ट की जांच कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 251 विदेशी नागरिकों का परीक्षण किया गया। रविवार को भी सरकारी चिकित्सालयों को खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं।