गुलमर्ग में आईटीबीपी औली की महिला स्कीयरों ने दिखाया कमाल

0
720

गोपेश्वर। आईटीबीपी औली जोशीमठ की महिला स्कीयरों ने गुलमर्ग (कश्मीर) में चल रही राष्ट्रीय शीतकालीन सीनियर नोर्डिक क्रास कंट्री चैंपियनशीप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अधिकांश पदकों को जीतकर औली का नाम रोशन किया है।
स्कीइंग के हेड व आईटीबीपी औली के इंस्पेक्टर ओलंपियाड नानक ठाकुर ने सोमवार को बताया कि गुलमर्ग कश्मीर में स्कीइंग की राष्ट्रीय स्पर्धा में आईटीबीपी औली की बबीता, पार्वती और जानकी ने नेशनल प्रतियोगिता क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते। इस नेशनल विंडर गेम में आईटीबीपी सहित देश की आठ टीमों के 95 महिला पुरुष प्रतिभागियों ने स्प्रींट रेस 10 किमी, 15 किमी, क्रास कंट्री सहित 30 किमी लंबी रेस में आपना जोहर दिखाया। महिला वर्ग में आईटीबीपी तो पुरुष वर्ग में सेना के स्कीयरों का दबदबा रहा। आईटीबीपी औली के स्कीइंग प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चैहान ने आईटीबीपी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए स्कीयरों को बधाई दी है। क्षेत्र के स्कीयर संजय कुंवर ने बताया कि औली से जिस तरह से आईटीबीपी के स्कीयरों को समय-समय पर दिशा निर्देश देता है। उसी का प्रतिफल है कि आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन हो रहा है।