आईटीबीपी के जवानों को लगा कोरोना का टीका

0
455
आईटीबीपी
चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी के अधिकारी और जवानों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के प्रथम टीका लगा गया है। सीमा क्षेत्र में तैनात पांच अधिकारी और जवानों का टीकाकरण किया गया है।
भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी के पांच सौ जवान तैनात हैं। स्वास्थ्य विभाग की  टीम ने लपथल, छूजन, संतूजला, समुना, मलारी और गमशाली में टीककारण अभियान चलाया। टीम को नेतृत्व कर रहे चिकित्सक डा. हरीश थपलियाल ने बताया कि टीकाकरण शासन के निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक अधिकारियों और जवानों को निगरानी में रखने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।  जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके जवानों को दिक्कत होने पर हेली रेस्क्यू कर उपचार के लिये पहुंचाने की व्यवस्था की है। अभी तक सभी अधिकारियों और जवानों की स्थिति सामान्य है।