आइटीबीपी ने शुरू की आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं : बलूनी

0
715
anil baluni,rajya sabha candidate,Uttarakhand

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड की जनता को आइटीबीपी के चिकित्सकों के माध्यम से उपचार सेवाओं का शुभारंभ हो गया है।

श्री बलूनी ने कहा कि उन्होनें आइटीबीपी के डीजी श्री पसनन्दा ने सूचित किया की उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के मातली और चमोली जनपद के जोशीमठ में आइटीबीपी के चिकिसकों ने सिविलियन्स के लिये उपचार प्रारंभ हो गया है। आइटीबीपी की ओर से सांसद बलूनी को वे चित्र भी प्राप्त हुये जिनमें चिकित्सकों ने आम जनता का उपचार किया जा रहा है।

श्री बलूनी ने कहा कि, “उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों की जनता को उपचार देने का यह प्रयास जनता को भारी राहत देने वाला है। इसके लिए उन्होंने गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी और आईटीबीपी का आभार जताया। शीघ्र ही सेना और अर्ध सेना अन्य बलों (सीआरपीएफ व एसएसबी) के द्वारा भी आम जनता को ओपीडी सुविधायें प्रारंभ हो जाएगी। फिलहाल उक्त सेवा सप्ताह में दो दिन प्रदान की जाएंगी और समीक्षा के बाद नया कार्यक्रम जारी होगा

श्री बलूनी ने कहा कि, “उन्होंने सेना और अर्धसेना को सुझाव दिया है कि सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सामान्य नागरिकों के उपचार हेतु परिसर की सीमा पर अलग से कक्ष की स्थापना करें, जहां वह ओपीडी सेवा प्रदान कर सकें।”