जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘परिंदा’ ने पूरे किये 30 साल

0
810
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ नजर आएं। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ उन्ही में से एक थी। यह फिल्म आज ही के दिन 3 नवम्बर 1989 को रिलीज हुई थी।  विधु विनोद चोपड़ा फिल्म के 30 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ के साथ डायरेक्टर्स विधु विनोद चोपड़ा और अनुराग कश्यप नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में जैकी फिल्म का एक किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं। सीन के बारे में बताते हुए जैकी ने कहा, ‘उन्हें (अनिल कपूर को) ये जताना था कि उनके बड़े भाई ने उन्हें थप्पड़ मारा है। डायरेक्टर ने पहला शॉट ओके कर दिया और उन्होंने सही एक्सप्रेशन भी दिया था। लेकिन उन्होंने कहा- नहीं मुझे और टेक करने हैं। मैंने उन्हें फिर थप्पड़ मारा। उन्होंने फिर कहा एक और। मैंने इस सीन के लिए उन्हें 17 बार थप्पड़ मारा। मैं उन्हें थप्पड़ मारने की एक्टिंग भी नहीं कर सकता था। मुझे सच में थप्पड़ मारने थे क्योंकि अगर आप हवा में थप्पड़ मारोगे तो उनका रिएक्शन नहीं निकलेगा।
जैकी ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया-‘उन 17 थप्पड़ों में से प्रत्येक मेरे छोटे भाई करण के लिए प्यार से भरा हुआ था। दुश्मन होता तो पहली बार में थोपड़ा फूट जाता !
अनिल कपूर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-‘थप्पड़ की गूंज #बिंदास बिधु अभी तक गूँज रही है मेरे दोस्त!