कृष्ण भक्ति में डूबे श्रद्धालु, जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन

0
680

ऊधमसिंहनगर, रुद्रपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन आज बड़े ही धूम धाम किया गया, इस दौरान शहर कृष्ण भगति में डूबा हुआ था, हरे कृष्णा-हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे के महामंत्र से शहर सराबोर था। लोग भगवान जगन्नाथ की भक्ति में झूम रहे थे। इसके साथ साथ रॉक बैंड की धुनें में लोग झूमने को मजबूर थे।

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा जी के स्वागत के साथ हुई। फूलों और महामंत्र के जरिये उनका स्वागत किया गया। इसके बाद भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग लगाया गया। भगवान जगन्नाथ की आरती के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल ने नारियल फोड़ कर रथयात्रा को रवाना किया। इस्कॉन संस्था द्वारा रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क से रवाना हुई रथयात्रा में वाहनों का लंबा काफिला था, इस दौरान रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल झूमकर नाचे और जगन्नाथ की भक्ति में हो जाये। हरे कृष्णा-हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे के महामंत्र का जाप करते चल रहे थे।

भगवान जगन्नाथ की इस यात्रा में भक्ति से सराबोर रॉक बैंड लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। यात्रा में शहर के लोगों के साथ किच्छा, दिनेशपुर, गदरपुर समेत आस-पास के तमाम जगन्नाथ भक्त शामिल हुए। इसके साथ ही यात्रा में शामिल झांकियों ने भी लोगों के मन को मोहा। शहर के मुख्यमार्गों से होती हुई रथयात्रा का देर शाम सिटी क्लब में समापन हुआ।

इस दौरान संत गोपाल दास ने कहा कि इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ रुद्रपुर पधारे है इसी को लेकर सभी आज सड़को में झूम रहे है उन्होंने कहा कि जो इस वर्ष रथ यात्रा में नही पहुचे है वो अगले वर्ष होने वाली रथ यात्रा में जरूर शामिल हो।

वही विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ यात्रा का आयोजन रुद्रपुर में किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उड़ीसा की तरह वृंदावन,मथुरा में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। नई पीढ़ियों में पाश्चात्य सभ्यता हावी ना हो हिंदुत्व समाज मजबूत हो इसी लिए इस तरह के आयोजनों को किया जाता है।