‘जागेश्वर को पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जाएगा’

0
2374

उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जागेश्वर धाम पहुंच कर मंदिर में पूजा- अर्चना की। इस दौरान मंत्री ने लोगों से मंदिर के बारे में पूछते हुए पुजारियों से मंदिर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पूजा अर्चना के पाश्चात लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि जागेश्वर धाम को प्रदेश सरकार पांचवे धाम के रुप में विकसित करना चाह रही है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जागेश्वर धाम में अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे इसके लिए योजना बनाई जाएगी।