रेल मंत्रालय ने देहरादून और काठगोदाम के बीच जनशताब्दी की तर्ज पर नई इंटर सिटी ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। ये ट्रेन सेवा अगस्त से शुरू होगी और इसमे एसी चेयरकार की सुविधाऐं होगी। इस रेल सेवा से देहरादून सचिवालय और नैनीताल हाईकोर्ट आने-जाने वाले हज़ारों यात्रियों के साथ साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने इस सिलसिले में रेल मंत्रालय से मांग की थी। राज्यसभा सदस्य बलूनी ने बुधवार को दिल्ली में इस नई रेल सेवा के सिलसिले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक मंत्रालय ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और देहरादून-काठगोदाम के बीच जनशताब्दी जैसी एसी चेयरकार अगस्त से शुरू हो जायेगी। इस ट्रेन में चार एसी डिब्बे होंगे और आमजन की सुविधा के मद्देनजर साधारण डिब्बे भी लगे होंगे।
गौरतलब है कि इस तरह का यह पहला प्रयोग रेल मंत्रालय करेगा। प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक यह चेयरकार सुबह छह बजे काठगोदाम से चलेगी और 11 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से शाम पांच बजे यह ट्रेन चलेगी और रात करीब 11 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।