फिल्म बरेली की बर्फी के सूत्रधार होंगे जावेद अख्तर

0
737

आयुष्मान खुराना, कीर्ति सेनन और राजकुमार राव की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में गीतकार जावेद अख्तर बतौर सूत्रधार जुड़े हैं। जावेद अख्तर की आवाज के साथ फिल्म के शुरू में इस फिल्म के प्रमुख किरदारों का परिचय होगा। फिल्म का निर्देशन करने वाली अश्विनी अय्यर तिवारी ने इसे अपनी खुशकिस्मती कहा है कि जावेद अख्तर ने सूत्रधार बनने की गुजारिश को मान लिया। उनका कहना है कि जावेद साहब की मौजूदगी ने उनकी फिल्म को चार चांद लगा दिए हैं। 1

8 अगस्त को रिलीज होने जा रही ये फिल्म यूपी के एक छोटे से शहर पर आधारित त्रिकोणीय प्रेमकथा है। जावेद अख्तर का कहना है कि ये फिल्म उनको बासु भट्टाचार्य और ह्रषिकेश मुखर्जी के दौर की याद दिलाती है, जबकि सादगी के साथ प्रेमकहानियां बनती थीं। जावेद अख्तर इससे पहले कई फिल्मों में कैमरे के सामने झलक दिखा चुके हैं, लेकिन पहली बार बतौर सूत्रधार जुड़े हैं।