मुंबई,। पुलवामा हमले के पांच दिनों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर जावेद अख्तर ने उनको आड़े हाथों लेते हुए उनकी प्रतिक्रिया को नो बॉल करार देते हुए कहा कि, “उनके स्टैंड को स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
इमरान खान के बयान पर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में जावेद अख्तर ने लिखा कि मुंबई हमले के सारे प्रमाण पाकिस्तान को दिए गए थे, फिर भी कुछ नहीं हुआ। जावेद अख्तर ने उस वक्त की एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि उस वक्त एक टीवी के एंकर ने उनसे सवाल किया था कि वे कैसे पक्के तौर पर कह सकते हैं कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। ये किसी और देश का काम भी हो सकता है।
एंकर के इस सवाल पर जावेद अख्तर ने फौरन उनको तीन विकल्प देकर एक देश का नाम चुनने को कहा था और तीन देशों में उन्होंने ब्राजील, स्वीडन और पाकिस्तान के नाम गिनाए थे। जाहिर है कि जावेद अख्तर ने एंकर की जुबां बंद करा दी थी। पुलवामा हमले के फौरन बाद जावेद अख्तर ने अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ कराची में एक समारोह में शामिल होने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए पाक जाने से मना कर दिया था। जावेद अख्तर और शबाना आजमी को कराची में शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी की याद में होने वाले एक समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा था।