जावेद अख्तर का सम्मान करेंगी लता मंगेशकर

0
657

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर 26 अक्तूबर को मुंबई में होने वाले एक समारोह में गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को ह्रदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। ये समारोह मुंबई के किंग सर्किल में षणमुखानंद हाल में आयोजित होगा।

इस समारोह में फिल्म और संगीत की दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल होंगी। इसका आयोजन ह्रदयनाथ आर्ट्स नाम की संस्था द्वारा लता मंगेशकर द्वारा संगीत की दुनिया में 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इसी दिन लता के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर का 80वां जन्मदिन भी है। इस आयोजन का नाम ‘अमृत ह्रदय स्वर लता’ दिया गया है।

अभिनेता अनु कपूर इस मौके पर लता जी के गाए गीतों को लेकर एक कार्यक्रम करेंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, राज्य के शिक्षा और सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े मुख्य अतिथि होंगे और ह्रदयनाथ मंगेशकर का सम्मान करेंगे। अनु कपूर इस आयोजन का संचालन करेंगे।