कैमरे में कैद होगी जेईई मेन प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया

0
772

देहरादून। जेईई मेन में प्रश्नपत्र के सील खोलने की पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद होगी। इसे सीबीएसई के एप पर अपलोड किया जाएगा। रविवार को होने वाली परीक्षा को लेकर इस बार अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड डिटेक्टर के साथ-साथ अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सर्च करने वाले यंत्र भी लगाए जाएंगे। एक-एक छात्र की जांच के बाद ही हॉल में उन्हें इंट्री दी जाएगी।
आठ अप्रैल को दून में दस परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र और फोटोयुक्त पहचानपत्र के अतिरिक्त हॉल में कुछ भी लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। सख्ती से जांच के कारण अभ्यर्थियों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने के ढाई घटे पहले से इंट्री दी जाएगी। किसी भी स्थिति में सुबह नौ बजे तक अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। इसमें बीई और बीटेक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे के बीच होगी। इसमें बैचलर इन आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के अभ्यर्थी शामिल होंगे। बुकलेट 10 मिनट पहले दी जाएगी। जिसकी सील निर्धारित समय से पांच मिनट पहले खोलने की इजाजत होगी। इस दौरान सभी आवश्यक कॉलम में जरूरी जानकारी अभ्यर्थी दर्ज करेंगे। ओएमआर शीट में किसी कॉलम के छोडऩे की स्थिति में रिजल्ट पेडिंग हो सकता है।

परीक्षा हॉल में ही मिलेगा पेन
परीक्षा हॉल में ही मिलेगा बॉल पेन अभ्यर्थी को केंद्र पर पेन या पेंसिल लेकर आने की जरूरत नहीं है। ओएमआर शीट को भरने के लिए काला बॉल प्वाइंट पेन हॉल में ही दिया जाएगा। किसी अन्य पेन से गोला भरने पर रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा। बुकलेट में निर्धारित स्थान पर ही रफ वर्क करना होगा।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर होगी कार्रवाई
परीक्षा केंद्र पर किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने की स्थिति में तत्काल बुकलेट और ओएमआर शीट जब्त कर ली जाएगी। उक्त अभ्यर्थी का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा। परीक्षा अधिनियम के तहत अभ्यर्थी पर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी होगी। पानी या अन्य किसी तरह के पेय पदार्थ लाने की मनाही है। बलूनी क्लासेज के निदेशक और परीक्षा विशेषज्ञ विपिन बलूनी ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्र कड़े नियमों को देखकर परेशान न हों। सेंटर पर समय से पहुंचे। जेईई मेन के लिए कोई ड्रेस कोड जारी नहीं किया गया है, लेकिन एग्जाम में फुल स्लीव्स शर्ट, बड़े बटन की शर्ट, ब्रोच, हाई हील सैंडल, जूते, घड़ी, ज्वेलरी, ताबीज, रक्षा सूत्र आदि पहकनकर न जाएं।

महत्वपूर्ण बातें
-परीक्षा देने वाले सभी छात्रों की होगी फोटोग्राफी।
-सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा।
-शिक्षकों के मोबाइल लाने पर भी रोक।
-बीई-बीटेक पेन पेपर मोड के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 बजे।
-दोपहर 12:45 बजे से बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए रिपोर्टिंग टाइम।
-सुबह की पाली के लिए अंतिम एंट्री सुबह 9:30 बजे।
-दोपहर की पाली के लिए अंतिम एंट्री दोपहर 2 बजे।