मि. इंडिया 2से लांच होंगी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी

0
1776

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी की लांचिंग का मामला पिछले काफी समय से चर्चा में है। पहले चर्चा रही कि करण जौहर की कंपनी में जाह्नवी की लांचिंग फिल्म का निर्माण होगा। इसके लिए पहले ‘स्टूडेंटस आफ द ईयर’ की सिक्वल का नाम सामने आया। फिर खबर आई कि फिल्म की प्रोडक्शन टीम के साथ श्रीदेवी के मतभेद हो गए और जाह्नवी का मामला टल गया। फिर खबर आई कि यशराज में श्रीदेवी की बेटी लांच होंगी।

यशराज की ओर से इसका भी खंडन आ गया। अब उनकी लांचिंग को लेकर एक और खबर मिली है। खबर के मुताबिक, जाह्नवी की लांचिंग ‘मि. इंडिया’ की सिक्वल से होगी। चर्चा है कि इस सिक्वल में ‘मि. इंडिया’ की जोड़ी अनिल कपूर और श्रीदेवी भी होंगे और साथ में एक युवा जोड़ी होगी, जिसमें जाह्नवी होंगी और उनके साथ बतौर हीरो एक नए हीरो को लांच किया जाएगा।

‘मि. इंडिया’ की सिक्वल का निर्देशन रवि उदगीर को दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में श्रीदेवी को लेकर ‘मॉम’ फिल्म बनाई है। कहा जाता है कि अगले साल जनवरी से ये फिल्म शुरु हो सकती है।