कॉर्बेट पार्क में जिप्सी संचालकों का धरना जारी

0
985

(नैनीताल/रामनगर) जिप्सी और रिजोर्ट एसोसिएशन का कॉर्बेट पार्क में बुकिंग व्यवस्था को सरल करने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जिससे कॉर्बेट घूमने आए सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जिप्सी संचालकों की हड़ताल के चलते पार्क में जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धरने के दौरान कॉर्बेट प्रशासन से वार्ता चल रही है लेकिन जिप्सी संचालकों व होटल एसोसिएशन का कहना है कि उचित निर्णय लने के बाद ही धरना को समाप्त किया जाएगा। हालांकि पार्क प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बीच सरकारी वाहनों से पर्यटकों को पार्क की सैर कराई जा रही है।