पाकिस्तान की हार दिखाएगी जॉन की ये फिल्म

0
578

मुंबई,  पुलवामा हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान को सबक सीखाने के लिए यु्द्ध तक की बातें हो रही हैं। सिनेमा की दुनिया भी इससे अलग नहीं है।

जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फिल्म रॉ (रोमियो अकबर वाल्टर) को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि इस फिल्म में 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की पराजय को दिखाया जाएगा। जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में जैकी श्राफ, मौनी राय और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि रॉबी ग्रेवाल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म को आगामी अप्रैल महीने में रिलीज किया जाना है। जॉन से पहले इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत काम करने वाले थे।

बंग्लादेश के निर्माण को लेकर हुई भारत और पाकिस्तान की जंग पर अब तक चार फिल्में बन चुकी हैं। जेपी दत्ता की बार्डर में लोगोंवाल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के हार को फिल्म का आधार बनाया गया था, तो इसी युद्ध पर मनोज वाजपेयी की फिल्म बनी थी, जिसका टाइटल ही 1971 रखा गया था। तेलुगु और हिंदी में साथ बनी फिल्म द गाजी अटैक में इसी युद्ध के दौरान पाकिस्तान की पनडुब्बी को समुद्र में नेस्तनाबूद करने की कहानी थी, तो पिछले साल आई मेघना गुलजार की फिल्म राजी में भी इसी युद्ध का बैकग्राउंड था। इस युद्ध में पाकिस्तान के 90000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने समर्पण करते हुए हार को स्वीकार किया था।