जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नये भवन का लोकार्पण 8 अक्टूबर को

0
440
जॉलीग्रांट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 अक्टूबर के आगमन की तैयारियां जोरों पर है। 8 अक्टूबर को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नई टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया के आने की तैयारी में एयरपोर्ट प्रशासन जुटा हुआ है। 353 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की फेज एक और भवन बनकर तैयार हो गया है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा के अनुसार नया टर्मिनल भवन पुराने भवन से 10 गुना अधिक यात्रियों की क्षमता वाला है। इस भवन में उत्तराखंड की कला, संस्कृति, चारधाम, ब्रह्म कमल और वन्य जीवों की झलक देखी जा सकेगी।

उनके अनुसार पुराने भवन में 150 यात्रियों की क्षमता था लेकिन नये भवन में 1800 यात्री आ सकते हैं। इसी ततरह पहले 11 निरीक्षण काउंटर थे जो अब 36 हो गए हैं।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उड्डयन मंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा एयरपोर्ट प्रशासन समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहेंगे।