सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी केंद्र का विधायक जोशी ने किया शिलान्यास

0
754

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने गुरुवार को विधायक निधि से 20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं सात लाख की लागत से बनने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र का शिलान्यास किया।
विधायक जोशी ने कहा कि भाजपा की सरकार सतत विकास के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। जिसका सीधा लाभ जनता तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि सरोना में सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को अपने छोटे-बड़े पारिवारिक कार्यों एवं सामूहिक धार्मिक कार्यों के सफल आयोजन में लाभ मिलेगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए नन्हे-मुन्ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को निचले स्तर से ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री स्वयं प्रयासरत हैं। इस मौके पर उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण के लिए शासन स्तर पर वार्ता करने एवं विद्यालय को दो कंप्यूटर दिये जाने की घोषणा भी की।
सरोना के ग्राम प्रधान ने गांव में 27 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए विधायक जोशी का आभार प्रकट किया। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत कर इण्टर काॅलेज एवं विद्यालय को कंप्यूटर प्रदान किये जाने की मांग की। साथ ही उन्होनें कई पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण एवं कोठ्यूड़ में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग भी विधायक जोशी से की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुन्दर सिंह पयाल, मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र चौहान, मीरा सकलानी, संजय नौटियाल, कमला थपलियाल, पूर्व प्रधान गोवर सिंह नेगी, धर्मपाल पंवार, पूर्व प्रधान पुष्पा चौहान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।