राजभवन की घटना पर पत्रकारों ने राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे

0
538
राज्यपाल

नैनीताल नगर के उत्तराखंड राजभवन में गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के आगमन के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता पर संबंधित आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नवीन जोशी से माफी मांगी है। इसके बावजूद शुक्रवार को दूसरे दिन भी नैनीताल सहित प्रदेश भर के पत्रकार आक्रोशित रहे।

शुक्रवार सुबह भी नगर के नैनीताल राजभवन के गेट पर पहुंचे पत्रकारों के साथ उचित व्यवहार नहीं होने पर पत्रकार राजभवन से लौटने लगे। तभी राज्यपाल के पत्रकारों के पास स्वयं आ जाने से माहौल सहज हुआ और पत्रकार वार्ता हुई। बाद में कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे के माध्यम से राज्य के राज्यपाल एवं डीजीपी तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे गए। ज्ञापन की प्रतियां ईमेल के माध्यम से भी संबंधितों को भी भेजी गईं।

ज्ञापन में घटना का जिक्र करतेे हुए इस मामले का संज्ञान लेने एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, जिला उपाध्यक्ष नवीन पालीवाल एवं कंचन वर्मा, महामंत्री गौरव जोशी, नगर मंत्री राजू पांडे, माधव पालीवाल, किशोर जोशी, वीरेंद्र बिष्ट, संदीप कुमार, अजमल हुसैन, भूपेंद्र रौतेला, संतोष बोरा, दामोदर लोहनी, मुनीब रहमान, दीप्ति बोरा, गुंजन मेहरा, सीमा नाथ, आकांक्षी माड़मी, हिमानी रौतेला एवं हिमाशु जोशी आदि शामिल हैं।