पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध में एडीजी से मिला प्रतिनिधिमंडल

0
576

पत्रकार यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज एडीजी कानून व्यवस्था से मिलकर प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले की निंदा की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की पुलिस प्रशासन से मांग की।
सोमवार को एडीजी से भेंट के दौरान घायल पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर घटना में शामिल हमलावरों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा कि इस प्रकरण में शामिल चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल हटाया जाए। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़़े दर्जनों पत्रकार दून अस्पताल पहुंच कर ईटीवी पत्रकार अवनीश पाल का हाल-चाल जाना और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विश्वजीत नेगी ने कहा की अगर न्याय न मिला तो पत्रकार सड़कों पर उतरेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे। इस मौके पर यूनियन के लोगों का कहना है कि दून में पत्रकारो पर लगातार हो रहे हमले से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। अगर पत्रकार या माफिया कानून को हाथ में लेता है तो उस पर पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाना होगी।