जेपीसीएल को रेलवे से 665 करोड़ का ऑर्डर

0
627
कोटद्वार
FILE
नई दिल्ली। नवीन जिंदल के स्वामित्व वाली जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को रेल विकास निगम से 665 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत जेएसपीएल को रेलवे से 89,042 टन पटरियां सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। यह सारी पटरियां कंपनी के रायगढ़ प्लांट से सप्लाई होंगी। कंपनी को सालभर के अन्दर रेलवे से मिला यह दूसरा बड़ा ऑर्डर है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी को तीसरी तिमाही में 87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं कंपनी की बिक्री 36.8 फीसदी बढ़ी थी।