मुंबई, जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार के प्रशंसकों के लिए, एक खुशखबरी है। इन दोनो की संगीतमय जोड़ी ने बीते गुरुवार को यूट्यूब पर अपने नए गढ़वाली लोक गीत, ता चूमा को रिलीज़ किया, जिसने केवल कुछ ही घंटों के अंदर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
80 के दशक के उत्तराखंड के मशहूर और सबके चहेते गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने यहीं गाना, ‘के गवान की होली’ गाने को लिखा और गाया था, जिसे उनके प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया था।
टी-सीरीज़ के बैनर तले जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार, जो टी-सीरीज़ के फेम भूषण कुमार की बहन हैं, ने इलेक्ट्रो पॉप के लिए यह गाना तैयार किया है। संगीत आदित्य देव ने बनाया है और गाने की (हिंदी) लाईनों को कुनाल वर्मा ने लिखा है।
यूट्यूब पर लगभग तीन मिनट चौतीस सेकेंड का यह गाना उत्तराखंड राज्य के भव्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर शुरु होता है, जिसमें कई जगहों पर ढोल और दमाऊ की थिरकने वाली धुन भी सुनाई देती है।
जुबिन नौटियाल, संगीत की दुनिया में मात्र 4 साल की उम्र से लगे हुए हैं। और जुबिन का नाम गढ़वाली संगीत के लिए कोई नया नाम नहीं है। उन्होंने कई गढ़वाली गानों में अपनी आवाज़ दी है, जिसकी वजह से देश और विदेश में उनके फैंन्स से उन्हें बहुत सराहना मिली है।
पिछले साल, गढ़वाली फ्यूजन गायक अमित सागर ने इसी गाने का अलग एडिशन लायें ।इसके अलावा प्रियंका मेहर, सुरेश वाडेकर भी इसी गीत को अपने-अपने एडिशन के साथ लायें हैं, जो उनके प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं।