कुरीतियों को समाप्त करने के लिए मिलजुल कर करना होगा कार्य: न्यायमूर्ति राजीव शर्मा

0
583

खटीमा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में लोगों को कानून के बारे में जानकारियां दी गई। इस दौरान शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई।
रविवार को ऊधम सिंह नगर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदपुर भुड़िया में वरिष्ठ न्यायाधीश/अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति राजीव शर्मा की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर न्यायमूर्ति राजीव शर्मा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए अभिशाप छुआ-छूत, भेदभाव, मादक पदार्थों का सेवन, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक जैसी कुरीतियों एवं परम्पराओं को समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिल जुलकर कार्य करना होगा। हमें अपने आसपास के वातारण के साथ ही अपने विचारों को भी स्वच्छ रखना होगा ताकि हम अपना व अन्य किसी का शोषण न होने दें। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति को कानून की जानकारी होना आवश्यक है ताकि वे अपने अधिकार पा सके। हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें जिससे सभी प्रकार के अपराध रुक सकें।
न्यायमूर्ति ने कहा कि बेटे तथा बेटियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव न रखें तथा बेटियों की चिकित्सा व शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा बालिकाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर ही नागरिक विधि द्वारा दिये गये अधिकारों का भरपूर उपयोग बिना किसी बाधा के कर सकते है।
इस अवसर पर जिला जज प्राधिकरण भूपेन्द्र सिंह दुग्ताल ने कहा कि विधिक सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता से संवाद स्थापित करते हुए जनता को दिये गये अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
प्रभारी जिलाधिकारी आलोेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। बताया कि इस वर्ष जिला योजना की धनराशि से एलईडी बल्बों पर 20 रुपये का अनुदान देकर 60 हजार एलईडी बल्ब 50 रुपये प्रति बल्ब की दर से लोगों को उपलब्ध कराये जायेंगे।
कार्यक्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत जोशी, जिला राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरुण वोहरा, एसएसपी सदानन्द दाते, जिला बार एसोसिएशन के खड़क सिंह आदि द्वारा भी सम्बोधित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओ की जानकारी दी गई। वहीं सूचना विभाग के पंजीकृत दलो द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्चच्छता आदि पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये।
इस मौके पर चिकित्सा विभाग द्वारा 170 मरीजों का परीक्षण व दवा वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा 83 मरीजों का परीक्षण एवं सीतापुर नेत्र चिकित्सालय पीलीभीत द्वारा 306 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था के 70 फार्म भरे गये, जिसमें से 44 फार्म मौके पर ही स्वीकृत किये गये।
शिविर में 06 विधवा पेंशन, 15 विकलांग पेशन, 04 लोगों का ट्राई साइकिल वितरण, 01 को व्हीलचेयर, 05 लोगों को अटल आवास योजना की प्रथम किश्त एवं 11 विकलांग के बस पास बनाये गये। विद्युत विभाग द्वारा 12 लोगों के विद्युत कनेक्शन स्वीकृत किये गये एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 52 परिवार रजिस्टर की नकल व 67 बीपीएल प्रमाण पत्र जारी किये गये। कार्यक्रम का संचालन एडीजे भारतभूषण पाण्डेय द्वारा किया गया।