‘जुमानजी द नेक्स्ट लेवल’ 12 दिसम्बर से थियेटर में

0
1624
साल 1981 में प्रकाशित क्रिश वैन एल्सबर्ग की चित्रकथा जुमानजी पर आधारित फिल्म जुमानजी की अगली कड़ी ‘ जुमान जी – नेक्स्ट लेवल’ 12 दिसम्बर को भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
सेवेन बक्स प्रोडक्शंस, कोलंबिया पिक्चर्स , हार्टबीट प्रोडक्शंस एंड मैट टोल्मक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस साहसिक फंतासी फिल्म को भारत में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है।
जुमानजी – द नेक्स्ट लेवल के मुख्य कलाकार हैं ड्वेन डगलस जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलैन, निक जोनेस, सर डेरियस ब्लेन, मैडिसन आइसमैन, मोरगन टर्नर, एलेक्स वूल्फ, ऑक्वाफिना डैनी ग्लोबर और डैनी डि’विटो आदि।
इस फ़िल्म के निर्देशक हैं जेक कास्डन, सिनेमाटोग्राफी ग्यूला पेडोस की है और संगीत दिया है हेनरी जैकमैन।