न्यायमूर्ति मलिमथ संभालेंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश

0
436
नैनीताल,  कर्नाटक हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ 5 को उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। सर्वोच्च न्यायालय की कॉलिजियम की सिफारिश पर उनका स्थानांतरण उत्तराखंड हाईकोर्ट के लिए हुआ है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने मंगलवार देर शाम जानकारी दी कि न्यायमूर्ति मलिमथ बुधवार पांच मार्च को सुबह नौ बजे मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे।
उल्लेखनीय है कि 25 मई, 1962 को जन्मे न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ कर्नाटक हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश स्वर्गीय वीएस मलीमथ के पुत्र हैं। उन्होंने 28 जनवरी, 1987 से बेंगलुरु से अधिवक्ता के रूप में मुख्यतया संवैधानिक, सिविल, क्रिमिनल, लेबर, सर्विस के मामलों की प्रैक्टिस प्रारंभ की और 18 फरवरी, 2008 को कर्नाटक हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए और 17 फरवरी, 2010 को स्थायी न्यायाधीश बने।