मोदी, सुषमा से मिले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

0
851

नई दिल्ली, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई। ट्रूडो-मोदी के बीच भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों को लेकर शिष्टमंडल स्तर की बातचीत हुई। इससे पहले ट्रूडो ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रविश कुमार ने बताया कि भारत यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। ट्रूडो-मोदी के बीच भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बात हुई। दोनों ही नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने की जरूरत पर बल दिया। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई इस मुलाकात में भारत-कनाडा के बीच वाणिज्य, निवेश, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, स्टार्ट-अप, विज्ञान एवं तकनीकी, रक्षा, पर्यटन एवं लोगों से लोगों के संपर्क को लेकर बात हुई।

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। दोनों के बीच बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। ट्रूडो-स्वराज के बीच भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने और राजनयिक स्तर पर एक-दूसरे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग करने को लेकर बात हुई।

इससे पहले शुक्रवार सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार का औपचारिक स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अगवानी की। कनाडा पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। औपचारिक स्वागत के बाद ट्रूडो की पत्नी और बच्चों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत की और तस्वीरें भी खिंचवाईं।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो सपरिवार भारत यात्रा पर हैं। वे 17 फरवरी से 24 फरवरी तक भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने मुंबई, अहमदाबाद, अमृतसर, आगरा और दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।