कैलाश यात्रा के चौथे दल के एक सदस्य की मौत

0
863

आदि कैलाश यात्रा, धारचूला  के चौथे दल के एक सदस्य की वापस लौटते हुए मौत हो गयी, जिसके शरीर को एसएसबी के जवानों द्वारा आधार शिविर तक पहुंचाया गया, साथ ही यात्री के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

आदि कैलाश की यात्रा पूरी कर लौट रहे चौथे दल में शामिल महाराष्ट्र के एक यात्री की मौत हो गई। शव लेकर धारचूला आ रहे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भारी बारिश से सड़क बंद होने के कारण रास्ते में करीब छह घंटे तक फंसे रहे।

यात्रा पर गया चौथा दल बुधवार को यात्रा पूरी कर वापस आधार शिविर धारचूला लौट रहा था, आधार शिविर से लगभग 58 किमी पहले मालपा के पास दल में शामिल महाराष्ट्र के रायगढ़ के निवासी श्याम भाष्कर कोहली (50) की तबीयत अचानक खराब हो गई, वह बेहोश हो गए, इससे दल के अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया।

इसकी जानकारी एसएसबी को दी गई। बल के चिकित्सकों के मौके पर पहुंचने तक यात्री की मौत चुकी थी। एसएसबी के जवान यात्री का शव लेकर आधार शिविर रवाना हुए,  लेकिन पांगला के पास भूस्खलन के चलते सड़क बंद होने से जवान यहां छह घंटे तक फंसे हुए हैं। इस वर्ष आदि कैलास यात्रा के दौरान मौत का यह पहला मामला है।