कैंसर पीड़ित फिल्मकार कल्पना लाजिमी की सेहत गंभीर

0
897

जानी मानी फिल्मकार कल्पना लाजिमी की तबियत गंभीर है। सोमवार को देर शाम उनकी हालत बिगड़ने पर उनको मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। 61 वर्षीय कल्पना लाजिमी को लेकर जानकारी मिली है कि वे किडनी कैंसर से पी़ड़ित हैं। अस्पताल के सूत्रों के हवाले से संकेत मिले हैं कि उनकी हालत गंभीर है और डाक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रही है।

बताया गया है कि कैंसर से उनकी किडनियां पूरी तरह से खराब हो चुकी है। उनको आईसीयू में रखा गया है। कैंसर की भयंकर बीमारी के अलावा आर्थिक तंगी से गुजर रहीं कल्पना लाजिमी की मदद के लिए बालीवुड के फिल्मी सितारे आगे आए। मिली जानकारी के अनुसार, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, रोहित शेट्टी, सोनी राजदान उनकी मदद के लिए आगे आए। कल्पना लाजिमी द्वारा निर्देशित फिल्मों में रुदाली, दमन, दरमियां और चिंगारी के नाम प्रमुख हैं।