कमल हसन मनाएंगे फिल्म जगत में 60  साल पूरे होने का शानदार जश्न 

0
672
दिग्गज फिल्म अभिनेता-निर्देशक कमल हसन फिल्म जगत में अपने शानदार 60 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे। इस जश्न के भव्य समारोह का प्रारम्भ कमल हसन के जन्मदिन से प्रारम्भ होगा जो तीन दिनों तक चलेगा। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
कोमल नाहटा ने ट्वीट किया-‘कमल हसन 7 ,8 और 9 नवम्बर को फिल्म जगत मेंअपने करियर के 60 साल पूरे करने का शानदार जश्न मनाएंगे! 7 नवम्बर 1954 को जन्में कमल हसन ने छह साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘ कलत्तूर कन्नम्मा’ से  अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थी। इस फिल्म में वह बाल कलाकार की भूमिका में नजर आए।इसके बाद कमल ने कमल ने कई तमिल, तेलगु, मलयालम और हिन्दी भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया जिसमें विक्रम,चाची 420 ,सदमा,चाणक्य ,दशावतारम आदि शामिल हैं।
कमल हसन ने 1997 में आई फिल्म ‘चाची 420 की कहानी लिखी ,उसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने के साथ ही फिल्म में अभिनय भी किया।  इसके अलावा उन्होंने  हे राम, विरुमान्डी, विश्वरूप, हे राम आदि फिल्मों की कहानी लिखी और उस फिल्म को डायरेक्ट एवं प्रोड्यूस भी किया।  कमल हसन ने अपने 60 साल के फिल्मी करियर में 200  से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।