‘कांचली – लाइफ़ इन अ स्लू’ का ट्रेलर का लॉन्च

0
1686

फिल्म ‘कांचली – लाइफ़ इन अ स्लू’ का ट्रेलर पिछले दिनों लॉन्च किया गया। इस मौके पर संजय मिश्रा, शिखा मल्होत्रा और ललित परीमू जैसे कलाकार और प्रस्तुतकर्ता अनूप जलोटा व निर्देशक देदिप्य जोशी मौजूद रहे।

फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहीं शिखा मल्होत्रा ने कहा, “कांचली एक ऐसी अनूठी फिल्म है जो महिला की आजादी को एक नया आयाम प्रदान करती है। हम सभी औरतों की आजादी की बात करते हैं, मगर आज भी उसे अपनी अस्मिता और हक़ के लिए लड़ना पड़ता है। मैं देदिप्य जोशी की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे इस ख़ूबसूरत किरदार को निभाने का मौका प्रदान किया। इस फिल्म में संजयजी व ललितजी जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे, जिन्होंने मुझे पूरी फिल्म के निर्माण के दौरान बहुत सपोर्ट किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें अपना भरपूर प्यार हमें देंगे।
इस फिल्म का निर्माण पायशियन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसे अनूप जलोटा प्रस्तुत करने जा रहे हैं। देदिप्य जोशी इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर-कम-स्क्रीन राइटर-कम-डायरेक्टर हैं, शोभा देवी असोसिएट प्रोड्यूसर हैं। फिल्म विजयदान देथा की कहानी पर बनाई गई है और इसकी स्क्रिप्ट देदिप्य जोशी और कैलाश देथा ने लिखा है। फ़िल्म को अपने कैमरे में बेहद ख़ूबसूरती से जोगेंद्र पंडा ने क़ैद दिया है और असीम सिन्हा ने इसकी एडिटिंग की है। अतुल गुप्ता फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं, भुवनेश महर्षि ने प्रोडक्शन डिज़ाइन किया है और परमानंद वर्मा फ़िल्म के आर्ट डायरेक्टर हैं। रुद्र और शंकर डिज़ाइनर और पार्श्व संगीत किसालॉय रॉय ने दिया है। निशांत कमल व्यास व शिवांग उपाध्याय इस फिल्म के संगीतकार हैं, जबकि इस फ़िल्म के गीत कुसुम जोशी, कैलाश देथा व अंश व्यास ने लिखे हैं।
संजय मिश्रा, शिखा मल्होत्रा, नरेशपाल सिंह चौहान, ललित परीमू  मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फ़िल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।