इस साल कंगना नहीं लेंगी पंगा

0
556

मुंबई,  कंगना हाल ही में अपनी पिछली रिलीज फिल्म मणिकर्णिका के बाक्स आफिस नतीजों से ज्यादा इस फिल्म के साथ हुए विवादों को लेकर सुर्खियों में रही हैं।

मणिकर्णिका के बाद कंगना की अगली फिल्मों में शामिल पंगा को लेकर अब तक कहा जा रहा था कि ये फिल्म इस साल अक्तूबर तक रिलीज हो जाएगी, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर स्पष्ट हो गया है कि पंगा इस साल रिलीज नहीं होगी। फिल्म की टीम की ओर से कहा गया है कि ये साल अब अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी।

निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाली निर्देशक अश्विनी अयैर तिवारी की इस फिल्म में कंगना के अलावा मुख्य भूमिकाओं में ऋचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता नजर आएंगी। कंगना को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वे एक कबड्डी खिलाड़ी का रोल कर रही हैं। इसी साल कंगना की एक और फिल्म मेंटल है क्या को लेकर अब तक कहा जा रहा था कि ये फिल्म इस साल 29 मार्च को रिलीज होगी, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है। हालांकि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव हैं, जो इससे पहले क्वीन में साथ काम कर चुके हैं।

एकता कपूर की कंपनी बालाजी की इस साइक्लोजिकल फिल्म को एक मलयालयम फिल्म के रीमेक के तौर पर बनाया गया है और मूल फिल्म के निर्देशक प्रकाश कोवड़ीमुंडी ही हिंदी रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये फिल्म अब मई तक आगे जा सकती है, हालांकि अभी तक स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं है। कंगना इन दिनों पुलवामा हमले के बाद बालीवुड के दूसरे सितारों पर हमले करने को लेकर विवादों में हैं।