‘विजयी भव’ गाने में कंगना का दिखा सशक्त महिला किरदार

0
878

नई दिल्ली, कंगना रनाउत की बहुचर्चित आगामी फिल्म मणिकर्णिका का पहला गाना ‘विजयी भव’ रिलीज कर दिया गया है। इस मौके पर प्रसून जोशी, शंकर-एहसान-लॉय मौजूद रहे।

विजयी भव गाने के बोल और संगीत देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत हैं। इस गाने को सुनने के बाद कोई भी देशभक्ति के भावना मे डूबे बिना नहीं रह पाएगा।

‘विजयी भव’ गाना कंगना रनाउत पर फिल्माया गया है। इस गाने में कंगना तलवारबाजी करती दिखाई दे रही हैं। गाने में कंगना का सशक्त महिला किरदार बखूबी उभरकर आ रहा है।

अगर बात की जाए गीत ‘विजयी भव’ में कंगना के लुक की तो वो लाल साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी में बेहद कमाल लग रही हैं। उनके हाव-भाव बिल्कुल किसी रानी की तरह ही नजर आ रहे हैं। इस गीत में कंगना को देख कर साफ पता चल रहा है कि उन्होंने अपने इस रोल के लिए कड़ी मेहनत की है।