आफिस बनाने के लिए 20 करोड़ का बंगला खरीदा कंगना ने

0
632

कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘सिमरन’ के बाक्स आफिस पर न चलने के बाद भी कंगना के हौसलों पर कोई असर नहीं हुआ है। इन दिनों वे रानी लक्ष्मीबाई पर बनने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में बिजी हैं। ये फिल्म आधे से ज्यादा बन चुकी है और अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।

इस बीच कंगना ने फिल्म प्रोडक्शन में आने का फैसला किया है, जिसमें बनने वाली फिल्मों का लेखन और निर्देशन भी वही करेंगी। प्रोडक्शन में आने के लिए मुंबई के बांद्रा में दफ्तर बनाने के लिए एक बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। ये बंगला बांद्रा में पाली हिल रोड पर है और ये 3000 स्कावयर फिट का है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बंगले पर आफिस की साज सज्जा का काम लगभग हो चुका है और दीवाली के मौके पर कंगना यहां आकर पूजा पाठ करेंगी और ये दफ्तर काम करना शुरु कर देगा। कंगना की प्रोडक्शन टीम की इंचार्ज उनकी बहन रंगोली होंगी। उनके अलावा टीम में 20 और लोगों को रखा गया है, जो कंगना की प्रोडक्शन फिल्मों की जिम्मेदारी निभाएगी। संकेत मिले हैं कि कंगना के निर्देशन में पहली फिल्म अगले साल मई तक शुरु होगी।