जन्मदिन पर कंगना का नारा- जया हो

0
736

मुंबई। कंगना के जन्मदिन के मौके पर उनकी एक नई फिल्म की घोषणा हुई है। ये फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयाललिता की जिंदगी पर आधारित होगी। कंगना की पिछली फिल्म मणिकर्णिका के लेखक केवी विजयेंद्र राव इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखेंगे और निर्देशन की कमान विजय करेंगे, जो इससे पहले कई तेलुगु फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार, ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में एक साथ बनेगी। हिंदी में इसे जया नाम से बनाया जाएगा। इस फिल्म के लिए कंगना से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और विद्या बालन के नामों की चर्चा थी। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इस फिल्म का निर्माण कब से शुरु होगा और इसे कब तक रिलीज किया जाएगा। कंगना के लिए बताया जाता है कि इन दिनों वे अश्विनी अयैर तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म पंगा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्येलर की भूमिका में नजर आएंगी। ऋचा चड्ढा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसी साल उनकी एक और फिल्म मेंटल है क्या रिलीज होने जा रही है, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी।