कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर सुरक्षा व्यवस्था में 2000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

    0
    782

    ऋषिकेश, सावन के महीने में भगवान नीलकंठ महादेव के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िए पहुंचते हैं। हर साल यह यात्रा कराना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती भरा काम होता है, ऋषिकेश में शिव भक्तों की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए 2000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

    पूरे मेला क्षेत्र को पुलिस ने तीन सुपर जोन और नौ जोन  और 27 सेक्टरों में बांटा है, तीन सुपर जोन जिसमें एसपी और एसएसपी की तैनाती की गई है। डीआईजी गढ़वाल रेंज अजय रौतेला ने बताया कि, “कांवड़िए अपने साथ हथियार ना लाएं, डीजे  निर्धारित वॉल्यूम में बजाएं साथी जंगल के रास्ते खासकर राजाजी नेशनल पार्क वाले एरिया में ज्यादा रुके नहीं क्योंकि हाथी और बाघ का खतरा लगातार बना रहता है पुलिस ने जो मार्ग निर्धारित किए हैं उनका पालन करें पूरा ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है जिसकी मॉनिटरिंग से की जा रही है, गंगा घाटों पर जल पुलिस लगा दी गई है,  कांवड़िए आए और शांतिपूर्वक यात्रा  करें और पुलिस को सहयोग करे।”

    एडीजी अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि, “सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए मेला क्षेत्र में 2000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 450 होमगार्ड तैनात किए हैं। शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान सभी लोग रखें। यात्रा काल में किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाएगा। व्यवस्था को देखने के लिए वह खुद समय-समय पर क्षेत्र का औचक निरीक्षण करेंगे, इसलिए सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभाए और मित्र पुलिस की मिसाल कायम करें।”