सेलिब्रिटी के ना पहुंचने पर कपिल शर्मा को कैंसल करना पड़ा शूट

0
810

पिछले कई राोज में सुर्खियों में बना कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का मामला अब तक सुलझा नहीं है।कपिल शर्मा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। टीम मेंबर के बाद अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी शो में आने से मना कर दिया है।

सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई के बाद अब कपिल के शो की डूबती नैया को सहारा देने की जिम्मेदारी उठाई है राजू श्रीवास्तव,एहसान कुरैशी और सुनील पाल ने,पर शो में जब सिलेब्स ही न आए तो बेचारे कपिल भी क्या करेंगे।मीडिया में चल रही खबरों  की मानें तो शो में बॉलीवुड सेलेब्स के न आने के कारण कपिल को शो कैंसिल करना पड़ा।

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटते समय फ्लाइट में कपिल ने सुनील ग्रोवर को जमकर गालियां दी।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कपिल ने इतनी शराब पी रखी थी कि नशे में ही उन्होंने सुनील को अपना जूता फेंक कर मार दिया।इस सबके बाद शुरू हुआ रुठने मनाने का खेल।

बात यहां तक पहुंच गई कि सुनील, चंदन प्रभाकर और अली असगर ने  कपिल का शो करने से मना कर दिया।मनोज वाजपेयी और तापसी पन्नू वाले एपिसोड शूट करते वक्त सेट पर कपिल रो दिए थे।अब देखना ये है कि कपिल कितने टीम मेंम्बर को मनाने में सफल होते हैं।