फिरंगी की दुआ मांगने शिर्डी पंहुचे कपिल शर्मा

0
727

कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ का प्रमोशन तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में वे शिर्डी पंहुचे, जहां साईं के दरबार में कपिल शर्मा और उनकी टीम ने फिल्म की कामयाबी के लिए दुआएं मांगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर औसत रेस्पांस मिल रहा है।

इस फिल्म का निर्देशक कपिल के दोस्त राजीव धींगड़ा ने किया है। फिल्म में कपिल के साथ मोनिका गिल और इश्तिा दत्ता हीरोइन हैं। इश्तिा दत्ता को इससे पहले निशिकांत कामथ की सस्पेंस थ्रिलर दृश्यम में अजय देवगन की बड़ी बेटी के रोल में नजर आई थीं। फिरंगी को पहले 10 नवंबर को रिलीज किया जाना था। अब इसे 24 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।

कपिल शर्मा की बड़े परदे पर ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले वे अब्बास-मस्तान की जोड़ी की फिल्म ‘किस किससे प्यार करुं’ में हीरो बनकर आए थे।