कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर ब्रेक लगा

0
614

लगातार विवादों में घिरे रहे कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को सोनी चैनल ने कुछ वक्त के लिए बंद करने का फैसला किया है। चैनल की ओर से जारी अाधिकारिक बयान में कहा गया है कि शो को लेकर एक ब्रेक लेने का फैसला किया गया है।


बयान के अनुसार, शो जल्दी ही लौटेगा। माना जा रहा है कि चैनल के अधिकारी उन खबरों से लगातार परेशान थे, जिनमें कपिल शर्मा द्वारा आखिरी पलों में शूटिंग कैंसिल हो रही थी, जिससे बड़ी फिल्मों के सितारों की टीमों को वापस लौटना पड़ रहा था। जब ‘हैरी मेट सेजल’ से लेकर अजय देवगन की ‘बादशाहो’ तक कई फिल्मों की टीमों के साथ शो के एपिसोड की शूटिंग को अंतिम पलों में रद्द कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, फिल्मों की टीमों की ओर से चैनल को शिकायत पहुंचाई गई, जिस पर अब चैनल का रुख सामने आया है। दिलचस्प ये है कि शो की लगातार घटती टीआरपी और बढ़ते विवादों के बीच चैनल ने कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा के शो को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया था और अब इसे ब्रेक के नाम पर बंद कर दिया गया है। इस शो के टाइम पर अब अभिषेक कृष्णा के कॉमेडी शो लाया जा रहा है, जिसे अभिषेक अपनी बड़ी जीत मान रहे हैं।अभिषेक के शो की टीआरपी बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन वे हमेशा से अपने शो को कपिल के शो से अच्छा होने के दावे करते रहे हैं।

कपिल शर्मा की सेहत को लेकर भी लगातार खबरें आ रही हैं। वे हर बार अस्वस्थ होने की बात कहकर शूटिंग कैंसिल कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर, वे अपनी फिल्म फिरंगी की शूटिंग लगातार कर रहे हैं। 10 नवम्बर को कपिल ने अपनी इस फिल्म को रिलीज करने की घोषणा भी कर दी है। चैनल से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कपिल के शो को कुछ बड़े बदलाव के साथ वापस लाया जाएगा, लेकिन चर्चा ये भी है कि शायद ऐसा न हो।