कपिल शर्मा ने लालवाणी को घसीटा थाने में

0
963

कपिल शर्मा के विवादों का सिलसिला गहराता ही जा रहा है। नया विवाद है स्पाट बॉय ई नाम के एंटरटेंनमेंट पोर्टल के एडिटर विक्की लालवाणी के साथ। सोशल मीडिया पर दोनों में खूब घमासान लड़ाई चल रही है,दोनों ही एक दूसरे की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। टिव्टर पर चल रही इस लड़ाई को कपिल ने विक्की के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा एक बड़ा मोड़ दे दिया। कपिल ने शिकायत की है कि विक्की और उसके मैनेजर ने उससे 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इससे पहले कपिल ने विक्की के मीडिया हाउस पर निशाना साध कर ट्वीट किया कि अगर वो प्रधानमंत्री होते तो ऐसे गलत खबरे चलाने वालों को फांसी की सज़ा दे देते,किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए कपिल की टीम ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया,पर कपिल ऐसे चुप रहने वाले नहीं थे। कपिल ने दुबारा ट्वीट कर कहा मैं ऐसे बिकाऊ लोगों से डरता नहीं मैंने जो लिखा अपने दिल से लिखा। इसी के साथ कपिल और लालवाणी के बीच के बातचीत का औडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया जिसमें कपिल गंदी गालियों दे रहे हैं और बदतमीज़ी से पेश आ रहे हैं. कपिल के फैन्स के लिए ये एक सदमे से कम नही।

सुनील ग्रोवर से फलाइट में हुई लड़ाई के बाद मानो कपिल के अच्छे दिन खत्म हो गए।उसके बाद फिल्म फिरंगी के फ्लाप होने से कपिल पूरी तरह से टूट गए और डिपरेशन का शिकार हो गए। 37 साल के कपिल अपने इलाज के लिए बैंगलुरु में थे, 6 महीने के ब्रेक पर पिछले महीने लंबे अरसे बाद कपिल ने अपना नया गेम शो शुरु किया फैमिली टाइम विद कपिल। काफी उम्मीदों के साथ शुरु हुए इस शो का जादू नहीं चल पाया,वो कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद नहीं आया और जल्द ही उसे ऑफ एयर कर दिया गया।

बहरहाल इंडस्ट्री में कुछ लोग हैं जो कपिल के साथ खड़े हैं।जैसे बिग बॉस की कंटेसटेंट शिल्पा शिंडे उन्होनें ट्वीट कर सबको हालात समझने को कहा,कहा गाली कौन नहीं देता.
उनकी को स्टार उपासना सिंह ने बताया कि -कपिल शर्मा दिमागी तौर पर ठीक नहीं..ऐसे में इंसान गलतियां करता है.अगर वो इतना बुरा होता तो बड़े कलाकार उसके सेट पर क्यों आते….
वहीं कृष्णा अभिषेक का कहना है कि हमें कपिल की सेहत पर फोकस करना चाहिए..और अच्छे से इलाज यही प्रार्थना मैं करता हूं.