सिद्धू के चक्कर में कपिल शर्मा के शो पर मुसीबत

0
599

मुंबई,  कपिल शर्मा का कामेडी शो हाल ही में फिर से शुरु हुआ और टीआरपी के मामले में इसे बड़ी कामयाबी मिली, लेकिन अब इस शो को एक नई मुसीबत ने घेर लिया। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कपिल शर्मा के शो से जुड़े नवजोत सिंह सिद्धू की एक टिप्पणी को लेकर लोगों में इतनी नाराजगी बढ़ गई है कि सिद्धू के माफी मांगने तक अब कपिल शर्मा के शो का बायकॉट करने को कहा जा रहा है।

मामला कुछ इस तरह से सामने आया है कि पुलवामा के हादसे के बाद इस आतंकवादी हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस हमले का दोष पूरे देश को नहीं दिया जा सकता। सिद्धू यहां एक तरह से पाकिस्तान का बचाव करते नजर आ रहे हैं, जिसकी परस्ती में पले बढ़े आतंकवादियों ने हमारे सैनिकों की जानें ली हैं।

सिद्धू की इस प्रतिक्रिया को लेकर लोग इतने गुस्से में हैं कि कपिल शर्मा के शो के बायकॉट करने की बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धू को उनकी प्रतिक्रिया को लेकर खरी खोटी सुनाते हुए लोगों ने कपिल शर्मा के शो को टेलीकास्ट करने वाले सोनी चैनल से कहा है कि अगर सिद्धू अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते, तो लोग उनके इस शो का बायकॉट करेंगे।

सिद्धू के खिलाफ उस वक्त भी देश में गुस्सा देखा गया था, जब इमरान खान के प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए सिद्धू ने वहां के सेनाध्यक्ष को गले लगाया था।