करण जौहर ने साउथ फिल्मों के निर्देशक पुरी जगन्नाथ से मिलाया हाथ

0
584

निर्माता-निर्देशक करण जौहर और साउथ फिल्मों के मशहूर निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने हाथ मिला लिया है। दोनों ने सोमवार से नई फिल्म पर मुंबई में काम भी शुरू कर दिया है। फिल्म में विजय देवकोंडा मुख्य भूमिका में होंगे, लेकिन फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।

सोमवार को फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर बताया कि करण जौहर और पुरी जगन्नाथ ने हाथ मिला लिया है। दोनों ने मिलकर नई फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।फिल्म की शूटिंग मुंबई में आज से शुरू हो गई है। अभिनेता विजय देवकोंडा मुख्य भूमिका में होंगे, वह इस फिल्म के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी लेंगे। फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।

तरण अदर्श के अनुसार फिल्म को पुरी जगन्नाथ,चार्मी कौर, करण जौहर और अपूर्व मेहता संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।फिल्म में विजय देवकोंडा के अलावा अभिनेत्री रम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी अहम भूमिका में होंगे। यह फिल्म हिन्दी और सभी दक्षिण भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जाएगी।