करण जौहर ने कहा ‘डियर जिंदगी’ से जुड़े होने पर गर्व

0
688

फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के एक साल पूरे होने पर ट्विट कर कहा कि उन्हें इस फिल्म से जुड़े होने पर गर्व है। करण ने कहा कि शाहरुख और आलिया भट्ट की अभिनय और गौरी शिंदे का निर्देशन शानदार था। यह एक विशेष फिल्म थी।

उल्लेखनीय है कि ‘डियर जिंदगी’ कायरा (आलिया भट्ट) और जहांगीर (शाहरुख खान) की कहानी थी। जिसमें कायरा रिस्तों और अपनी करियर को लेकर कश्मकश में थी जिसकी वजह से उन्हें नींद न आने की बीमारी हो जाती है जिसके बाद वो एक मनोचिकित्सक जहांगीर खान के पास जाती हैं जो कि उनका अपरंपरागत तरीके से इलाज करते हैं।