शहीद विक्रम बत्रा पर करण जौहर बनाएंगे बायोपिक

0
692

नई दिल्ली, कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा का आज 46वां जन्मदिन है। विक्रम बत्रा सात जुलाई, 1999 को 24 साल की उम्र में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे।

देश के लिए 24 साल की उम्र में अपनी जान देश के लिए न्यौछावर करने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी किसी के लिए भी प्रेरणादायक हो सकती है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक करण जौहर ने रविवार को शहीद बत्रा के 46वें जन्मदिन पर बायोपिक बनाने का एेलान कर दिया है।

करण जौहर ने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। करण ने अपने ट्वीट में एक पोस्ट शेयर की है ‘नो योर हीरो’ जिसमें उनका निकनेम-शेरशाह, मरने का स्थान- कारगिल, सर्विस-आर्मी, कब तक सर्विस में थे- 1996-99, यूनिट- 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स, कौन सी लड़ाई में शहीद हुए-कारगिल, सम्मान-परमवीर चक्र और उनका कोड वर्ड-दिल मांगे मोर जैसी उनसे जुड़ी जानकारियां साझा की गई हैं। साथ ही करण ने कैप्शन लिखा है कि इस फिल्म का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है।

उल्लेखनीय है कि धर्मा प्रोडक्शन तले बनने वाली विक्रम बत्रा की बायोपिक में मुख्य किरदार करण जौहर की ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से डेब्यु करने वाले वरुण धवन निभाएंगे। वरुण की करण जौहर के साथ यह चौथी फिल्म होगी। इसके पहले ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’, ‘इत्तेफाक’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ब्रदर जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं।

बॉयोपिक की पटकथा संदीप श्रीवास्तव ने तैयार की है जबकि निर्देशन विष्णु वर्धन करेंगे। फिलहाल अभी बॉयोपिक का टाइटल निश्चित नहीं हुआ है।