करण जौहर की फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने पूरे किये 16 साल

0
694

शाहरुख खान, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा और जया बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने आज 16 साल पूरे कर लिए हैं। त्रिकोणीय लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म के लेखक और प्रोड्यूसर करण जौहर थे, जबकि फिल्म को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 28 नवम्बर 2003 को रिलीज हुई थी।

फिल्म के 16 साल पूरे होने पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया-‘दिल की धड़कनों के अंदर जीवन भर का प्यार! मेरे दिल के बहुत करीब एक फिल्म ने 16 साल पूरे कर लिए!!#16 साल का ‘कल हो ना हो’

फिल्म में प्रीति जिंटा ने नैना कैथरीन कपूर का किरदार निभाया था,जबकि जया बच्चन नैना की मांं जेनिफर कपूर की भूमिका में थी। फिल्म में सैफ अली खान रोहित पटेल और शाहरुख खान अमन माथुर के रोल में थे। फिल्म में इनके अलावा सतीश शाह, सोनाली बेंद्रे, सुषमा सेठ और लिलेट दुबे भी अहम भूमिका में थी।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।

इस फिल्म ने साल 2004 में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, आठ फिल्मफेयर पुरस्कार, 13 अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार, तीन स्टार स्क्रीन पुरस्कार और दो जी सिने पुरस्कार जीते थे।