करीना कपूर के जोड़ीदार होंगे सुमीत व्यास

0
1017

टीवी सीरियलों में काम करने वाले एक्टर सुमीत व्यास को फिल्म ‘वीरा दी वैडिंग’ में करीना कपूर के जोड़ीदार के रोल में चुना गया है। ये फिल्म अनिल कपूर की छोटी बेटी और सोनम कपूर की बहन रेहा कपूर के साथ बालाजी की एकता कपूर मिलकर बनाने जा रही हैं। इस फिल्म से करीना कपूर की मां बनने के बाद परदे पर वापसी होने स्जा रही है।

फिल्म में करीना के साथ पहली बार परदे पर सोनम कपूर होंगी। इन दोनों के अलावा इस महिला प्रधान फिल्म में स्वारा भास्कर और शिखा तुलस्यान को भी शामिल किया गया है। स्वारा भास्कर और सोनम ने फिल्म ‘रांझणा’ में साथ काम किया था। फिल्म का निर्देशन शशांक कर रहे हैं, जो इससे पहले सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ का निर्देशन कर चुके हैं। 

इस फिल्म की शूटिंग पहले अप्रैल से होनी थी, लेकिन करीना उस वक्त बेटे को जन्म देने वाली थी, इसलिए शूटिंग को अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म का पहला शेड्यूल अगस्त में मुंबई में होने जा रहा है, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में पंहुच गई हैं। खुद सोनम कपूर इन दिनों अमेरिका के न्यूयार्क में राजकुमार हीरानी की फिल्म की शूटिंग के लिए गई हैं, जिसमें वे रणबीर कपूर की हीरोइन हैं। वहां से लौटकर सोनम अपनी बहन की फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनेंगी।