वेब सीरिज में होगा करिश्मा

0
1916

मुंबई,  कई सालों से सिनेमा के परदे से दूर रहने वाली करिश्मा कपूर अब वेब सीरिज में तकदीर आजमाने जा रही हैं। जानकारी मिली है कि एकता कपूर की कंपनी ने अपनी एक नई वेब सीरिज में काम करने के लिए करिश्मा कपूर को साइन किया है।

सूत्रों का कहना है कि ये सीरिज अमेरिकन टीवी शो प्रैटी लिटिल लायर्स पर आधारित होगी, जिसके रीमेक के लिए अधिकारिक रुप से अधिकार लिए गए हैं। कहा जा रहा है कि अगले महीने इस सीरिज की विधिवत घोषणा की जाएगी।

करिश्मा कपूर को इससे पहले 2012 में आई फिल्म डेंजरस इश्क में देखा गया था। करिश्मा कपूर मीडिया में अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा चर्चित रहती हैं।

करिश्मा कपूर का अपने पहले पति संजय कपूर से तलाक हो चुका है और इन दिनों उनका नाम संदीप तोशनीवाल से जुड़ा माना जा रहा है, जो मुंबई के एक बड़े कारोबारी हैं।