होली पर लखनऊ में भूल भुलैया-2 की शूटिंग करेंगे कार्तिक आर्यन

0
1025
लखनऊ,  सुपर हिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल की शूटिंग के लिए सोमवार को कार्तिक आर्यन लखनऊ पहुंचे। भूल भुलैया पार्ट टू की शूटिंग होली के दिन मंगलवार को लखनऊ में होगी। इसमें भूतिया हवेली में का​र्तिक के प्रवेश करने का शार्ट फिल्माया जाएगा।
फिल्म की शूटिंग महमूदाबाद पैलेस में होगी। इससे पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग महमूदाबाद पैलेस में हो चुकी है। फिल्म गुलाबो में दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन यहां शूटिंग करते दिखलायी दिये थे। एक बार फिर भूलभूलैया पार्ट टू फिल्म के कुछ सीन को यहां फिल्माया जायेगा। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में दिखेंगे। वहीं फिल्म की हीरोइन के रुप में कियारा आडवाणी दिखेंगी। इसके अलावा दो और अहम रोल में संजय मिश्रा और तब्बू दिखेंगे।
फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया कि फिल्म भूलभूलैया पार्ट टू की शूटिंग इससे पहले राजस्थान के जयपुर के महलों के आसपास हुई है। महमूदाबाद पैलेस में कुछ सीन फिल्माये जायेंगे। बाद में फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा मुंबई में पूरा होगा। हीरो कार्तिक आर्यन के बारे में उन्होंने बताया कि वे लखनऊ एक अन्य फिल्म की शूटिंग के लिए भी आये थे। ​एक बार फिर से वे लखनऊ में शूटिंग करते दिखेंगे।