कश्मीरी छात्र की मौत बनी रहस्य

0
662
भाजपा

कश्मीरी छात्र की मौत का रहस्य लगातार उलझता जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कश्मीरी युवक की मौत की स्थिति साफ नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया छात्र की मौत दम घुटने से बताई जा रही है। हालांकि, चिकित्सक जहर की आशंका से भी इन्कार नहीं कर रहे हैं। बिसरा रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि होगी। फिलहाल, पुलिस हर एंगल पर जांच में जुटी है। मंगलवार को पुलिस ने छात्र के रहने की जगह, सामान तथा मदरसे के सीसीटीवी फुटेज की जानकारी भी जुटाई। उधर, पोस्टममार्टम के बाद छात्र के शव को गमगीन माहौल में उसके घर कश्मीर रवाना कर दिया गया।

जम्मू कश्मीर के जिला बारमूला स्थित गांव रडोरा निवासी मीर एजाज रजा 23 पुत्र गुलाम नबी मीर मोहल्ला जटवारा स्थित मदरसा बदरूल उलूम में मौलवियत की पढ़ाई कर रहा था। उसकी पढ़ाई का यहां पांचवां वर्ष था। छह माह बाद उसे मौलवियत की उपाधि मिलने वाली थी। इसी बीच वह मदरसे के करीब ही शेर अली के घर उसकी बच्ची को पढ़ाने जाता था। रोज की तरह मंगलवार को भी वह वहां पढ़ाने गया था। बताया जा रहा है कि जिस बच्ची को वह पढ़ाने गया था वह उस समय नहा रही थी। माता किचन में और बाप काम पर गया था। इस दौरान केवल छात्र कमरे में था। कुछ देर बाद बच्ची जब नहाकर कमरे में आई तो उसका शव मकान की छत की कड़ी में लटका मिला।

पुलिस ने छात्र की मौत को संदिग्ध मानकर चिकित्सकों की पैनल टीम से शव का पीएम कराकर वीडियोग्राफी कराई। बुधवार को पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया। चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया दम घुटना ही बताया है।