पद्मावती के आइटम सांग में कैटरीना-रणबीर

0
675

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ में प्रियंका चोपड़ा ने आइटम सांग किया था। अब पद्मावती को लेकर चर्चा है कि इस फिल्म में भी एक आइटम सांग की योजना बनाई गई है और चर्चा है कि इस गाने में रणबीर सिंह के साथ कैटरीना कैफ होंगी।

सूत्रों के अनुसार, ये गाना अगले सप्ताह मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्माया जाएगा। अगर ऐसा हुआ, तो कैटरीना कैफ पहली बार भंसाली की फिल्म में काम करेंगी। रणबीर सिंह के साथ भी कैटरीना कैफ पहली बार परदे पर नजर आएंगी। इस गाने को रेमो डिसूजा फिल्माएंगे। इसके लिए मुंबई के एक स्टूडियो में भव्य सेट लगभग तैयार हो गया है। इस गाने को लेकर कहा जा रहा है कि ये गाना भंसाली ने रामलीला के वक्त रिकार्ड किया था, लेकिन उस फिल्म में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ था। इसके बाद बाजीराव मस्तानी में भी इस गाने को इस्तेमाल करने की योजना सफल नहीं रही।

इस बार पद्मावती में इसे आइटम सांग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। विवादों में फंसी ये फिल्म आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। जैसे जैसे इस फिल्म के रिलीज होने का समय करीब आ रहा है, वैसे वैसे इस फिल्म का विरोध भी बढ़ता जा रहा है।