एडवेंचर स्पोर्ट: रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी नदी में होगी कयाकिंग की ट्रेनिंग

0
932

उत्तराखंड वॉटर एडवेंचर र्स्पोट के क्षेत्र में हमेशा से ही आगे रहा है। चाहे वह उत्तरकाशी में वॉटर र्स्पोट हो यहा ऋषिकेश मे। दुनिया के कोने-कोने से आने वाले पर्यटक उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्ट का लुत्फ उठाते हैं। इस पर्यटन और खेल को व्यवसाय के रूप में विकसित कर राज्य के युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिये कोशिशें की जाती रही हैं। ऐसा ही एक प्रयास जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने की है।

रुद्रप्रयाग जिले के गबनी गांव और चंद्रापुरी में मंदाकिनी नदी पर कयाकिंग और सलालम के लिए नेशनल टीम के ट्रेनिंग कैंप लगाने की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसके लिये स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के फ्रासीसि कोच जिमी से भी वार्ता की गई है और उन्होने भी मंदाकनी नदी को कयाकिंग और सलालम के लिए देश की सबसे अच्छी नदियों में से एक माना है। गौरतलब है कि कयाकिंग सलालम में 4 ओलिंपिक स्वर्ण पदक हैं।

इस प्रयास में रुद्रप्रयाग जिले के गबनी गांव में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की मदद से सेमी आर्टिफीसियल सलालम कोर्स तैयार किया जा रहा है।

इस बारे में और बात करते हुए केदारनाथ विधायक और उत्तरांचल कयाकिंग क्नोइंग और राफ्टिंग एसोसियेशन के सचिव मनोज रावत ने बताया कि “यह जो फ्रेंच कोच हैं यह पहले भोपाल में थे, यहां आने पर इन्होने मंदाकिनी नदी को इन खेलों के लिये उपयुक्त बताया है। हम यहां नेशनल कैंप लगाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हमारे यहा के बच्चों को प्रोत्साहन और मौका मिले। इसके लिये यहां हो रहे सभी खर्चे भी हम अपनी ही जेब से कर रहे हैं।”

हालांकि मंदाकिनी नदी में इन साहसिक खेलों का आयोजन कराने में अभी मनोज रावत औऱ उनकी टीन को काफी पड़ाव पार करने हैं लेकिन एक बात तय है कि अगर मंदाकिनी की तेज़ धाराओं में ये खेल होते हैं तो यहां के युवाओं को खेलों में अपना करियर बनाने का एक मौका ज़रूर मिल सकता है।