मलबा आने से केदारनाथ व बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

0
635
बद्रीनाथ
FILE
देहरादून। सूबे के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। शनिवार सुबह पौड़ी जिन्हें के कोटद्वार में सिगड्डी जंगल में नदी का जल स्तर बढ़ने से गुर्जरों के डेरे की तरफ कटान बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से दस लोग नदी में फंस गये,  जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल निकाल लिया है। फिलहाल किसी प्रकार की जन-धन हानि की सूचना नहीं है।
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी है। बारिश और भूस्खलन से जगह-जगह सड़कें बंद है। रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 107) चंडिकाधार के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। मार्ग खोले जाने की कार्यवाही जारी है। सोनप्रयाग-केदारनाथ पैदल मार्ग लिनचोली तथा भीमबली में मलबा आने से अवरुद्ध है। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58 ) लामबगड़ तथा कंचनगंगा में मलबा आने से अवरुद्ध है। मार्ग को खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिले में 6 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध है। पिथौरागढ़ जिले में पिथौरागढ़ तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से अवरुद्ध है। मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है। चंपावत जिले में टनकपुर चंपावत एनएच 09 स्वांला के पास मलबा आने से अवरुद्ध है। मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही की जा रही।
मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल तथा देहरादून जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।